ज्वालामुखी और भूकंपों वाला देश वानुअतु

ललित मोदी के कारण खबरों में वानुअतु देश

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने वानुअतु देश की नागरिकता हासिल की है।

Image Source: pti

कभी न्यू हेब्रिड्स के नाम से जाना जाता था वानुअतु

इस देश को कभी न्यू हेब्रिड्स के नाम से जाना जाता था।

Image Source: freepik

जनसंख्या भी बहुत कम

प्रशांत महासगार में बसे इस द्वीपीय देश की कुल आबादी 3 लाख

Image Source: freepik

भूकंप और ज्वालामुखी का सेंटर

वानुअतु में भूकंप और ज्वालामुखी फूटने का खतरा हमेशा बना रहता है

Image Source: freepik

800 सालों से लगातार फट रहा ज्वालामुखी

वानुअतु में 83 ज्वालामुखी द्वीप, जो पिछले 800 सालों से लगातार फट रहा

Image Source: freepik

1980 में अलग देश बना वानुअतु

1980 में आजादी मिलने के बाद यह द्वीप मिलकर एक अलग देश बना

Image Source:

जनसंख्या करीब 49 हजार

वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला की जनसंख्या करीब 49 हजार है

Image Source:

राष्ट्रीय भाषा बिस्लामा

वानुअतु की राष्ट्रीय भाषा बिस्लामा है, अंग्रेजी और फ्रेंच कामकाज की भाषाएं हैं

Image Source:

2023 में यहां 3 बार चक्रवात आए

यहां भूकंप का खतरा और चक्रवात आते रहते है।  

Image Source: