अश्विन के क्रिकेटिंग माइंट के 3 उदाहरण

अश्विन का संन्यास

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 18 दिसंबर को संन्यास का ऐलान कर दिया।

Image Source: PTI

765 इंटरनेशनल विकेट

अश्विन 765 विकेट के साथ भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

Image Source: PTI

कुंबले से रह गए पीछे

इस मामले में उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले (953) हैं।

Image Source: ICC

टेस्ट में 37 बार खोला पंजा

अश्विन ने टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 37 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया।

Image Source: PTI

बेहतरीन क्रिकेटिंग माइड

क्रिकेट में तमाम बड़े रिकॉर्ड के अलावा अश्विन को उनके बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड के लिए जाना जाता है।

Image Source: PTI

वाइड बॉल को छोड़ा

अश्विन ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी पलों में डाउन द लेग वाइड बॉल को छोड़ दिया था।

Image Source: ICC

बटलर को किया रन आउट

IPL 2019 के दौरान अश्विन ने जोस बटलर को बॉल डलने से पहले नॉन स्ट्राइक क्रीज छोड़ने के कारण रन कर दिया था।

Image Source: BCCI

रुककर डालते थे गेंद

अश्विन कई बार बल्लेबाजों को पढ़ने के लिए बॉल डालते समय रुक जाते थे।

Image Source: ICC

चैंपियंस ट्रॉफी में किया कमाल

अश्विन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की आखिरी गेंद रुककर डाली थी, जिस पर उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स ट्रेडवेल को बीट कर दिया था। भारत ने 5 रन से मुकाबला अपने नाम कर खिताब जीत लिया।

Image Source: ICC