IPL 2025 के 5 सबसे कंजूस गेंदबाज

सबसे कंजूस हैं मोईन अली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कम से कम 8 ओवर डालने वाले गेंदबाजों में बेस्ट इकॉनमी मोईन अली की है।

Image Source: KKR/X

मोईन अली ने डाले हैं किफायती ओवर

मोईन ने केकेआर के लिए अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 ओवर डाले हैं और 6.36 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

Image Source: KKR/X

कुलदीप को मारना आसान नहीं

कुलदीप यादव के लिए यह बेहतरीन सीजन गुजर रहा है। वह न सिर्फ विकेट चटका रहे हैं बल्कि किफायती गेंदबाजी भी कर रहे हैं।

Image Source: IPL/X

फिरकी पर थिरके हैं बल्लेबाज

कुलदीप ने आईपीएल 2025 में 8 मैचों में हर बार अपने कोटे के सभी ओवर डाले हैं और सिर्फ 6.50 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं।

Image Source: DC/X

विल जैक्स बॉलिंग से कर रहे कमाल

विल जैक्स की पार्ट-टाइम गेंदबाजी मुंबई इंडियंस के लिए अहम साबित हुई है।

Image Source: IPL/X

विल जैक्स भी कम कंजूस नहीं

विल जैक्स ने 8 मैचों में 9 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्हें 6.66 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

Image Source: IPL/X

लिस्ट में KKR का एक और खिलाड़ी

वरुण चक्रवर्ती कंजूस गेंदबाजों की इस लिस्ट में शामिल केकेआर के दूसरे खिलाड़ी हैं।

Image Source: KKR/X

KKR का ट्रंप कार्ड हैं वरुण

वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 6.85 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं।

Image Source: IPL/X

प्रभाव डालने में सफल रहे हैं अंशुल

अंशुल कम्बोज ने आईपीएल 2025 में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 ओवर डाले हैं और 6.87 की इकॉनमी से रन दिए हैं।

Image Source: CSK