IPL इतिहास के 5 सबसे घातक तेज गेंदबाज

जल्दी चले जाते हैं तेज गेंदबाज

आईपीएल में कई ऐसे तेज गेंदबाज आते हैं, जो एक या दो सीजन के बाद गायब हो जाते हैं।

Image Source: CSK/X

लंबे समय तक छाए रहे ये पेसर

मगर कुछ ऐसे भी तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने लंबे समय तक अपना लोहा मनवाया है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में जगह बनाई है।

Image Source: RCB/X

विकेट चटकाने में नंबर-1

आज हम उन्हीं 5 तेज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हैं।

Image Source: IPL/X

भुवनेश्वर कुमार टॉप पर

इस लिस्ट में सबसे ऊपर भुवनेश्वर कुमार हैं। स्विंग के सुल्तान के नाम से मशहूर भुवनेश्वर ने आईपीएल में 185 पारियों में 193 विकेट झटके हैं।

Image Source: RCB/X

भुवनेश्वर से सिर्फ चहल आगे

भुवनेश्वर ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला (192) को पछाड़ दिया है। अब उनसे आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल (214) हैं।

Image Source: RCB/X

भुवनेश्वर के बाद ब्रावो

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने 158 पारियों में 183 विकेट झटके।

Image Source: IPL/X

बुमराह पेसर्स की लिस्ट में नंबर 3

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 139 पारियों में 174 विकेट चटकाए हैं। बुमराह 2023 सीजन में चोट के कारण बाहर रहे थे, नहीं तो उनके विकेटों की संख्या ज्यादा रहती।

Image Source: IPL/X

संन्यास के बाद भी टॉप-5 में मलिंगा

लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 162 पारियों में 170 विकेट झटके। 2019 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले मलिंगा अभी भी टॉप-5 में बने हुए हैं।

Image Source: IPL/X

हर्षल भी किसी से कम नहीं

हर्षल पटेल ने आईपीएल में 111 पारियों में 148 विकेट लिए हैं। हर्षल दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं।

Image Source: SRH/X