टेस्ट डेब्यू पर सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल के नाम दर्ज है।
अशरफुल ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करते हुए 17 साल 61 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक ठोकने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
मसाकाद्जा ने 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करते हुए 17 साल 352 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
पाकिस्तान के सलीम मलिक ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 18 साल 323 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।
भारत के पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू पर शतक ठोकने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
पृथ्वी ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 134 रन बनाए थे। तब उनकी उम्र महज 18 साल 329 दिन थी।
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने एंट्री ली है।
प्रीटोरियस ने शनिवार (28 जून) को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 19 साल 93 दिन की उम्र में शतक जड़ दिया।