भारत के 5 सबसे युवा टेस्ट कप्तान

गिल बने टेस्ट कप्तान

शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है।

Image Source: Shubman Gill/X

गिल को सौंपी गई कप्तानी

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Image Source: Shubman Gill/X

इंग्लैंड दौरा पहला असाइनमेंट

अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुभमन गिल के कार्यकाल की शुरुआत होगी।

Image Source: Shubman Gill/X

पंत बने गिल के डिप्टी

शुभमन गिल के हाथ में भारतीय टीम की कमान होगी। ऋषभ पंत को उनका डिप्टी बनाया गया है।

Image Source: PTI

पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान

शुभमन गिल की उम्र 25 साल 258 दिन है। वह भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने हैं।

Image Source: BCCI/X

पहले नंबर पर टाइगर पटौदी

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में मंसूर अली खान पटौदी सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। टाइगर पटौदी ने 21 साल 77 दिन की उम्र में टीम इंडिया की कमान संभाल ली थी।

Image Source: BCCI/X

सचिन दूसरे सबसे युवा टेस्ट कप्तान

सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 23 साल 169 दिन की उम्र में कप्तानी की थी।

Image Source: Sachin Tendulkar/X

कपिल देव तीसरे नंबर पर

कपिल देव को 24 साल 48 दिन की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।

Image Source: Kapil Dev/X

रवि शास्त्री भी लिस्ट में शामिल

रवि शास्त्री ने 25 साल 229 दिन की उम्र में कप्तानी की थी। वह भारत के चौथे सबसे युवा कप्तान हैं। उनके बाद शुभमन गिल का नंबर हैं।

Image Source: Ravi Shastri/X