1 मई को 3 फिल्में साथ होगी रिलीज

'रेड 2' के साथ रिलीज होगी ये फिल्में

1 मई को बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में साथ में रिलीज होगी। अजय की 'रेड 2' के साथ नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' रिलीज होगी।

Image Source: ajay devgn instagram handle

'रेड 2' के लीड स्टार्स

'रेड 2' में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

Image Source: ajay devgn instagram handle

विलेन के रोल में हैं रितेश देशमुख

रितेश फिल्म में दादा मनोहर भाई का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं अजय पटनायक का रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों के बीच में जबदरस्त लड़ाई देखने को मिलेगी।

Image Source: ajay devgn instagram handle

'हिट 3'

नानी की फिल्म 'हिट 3' सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी। इस फिल्म के दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Image Source: nani insta handle

'हिट 3' एडवांस बुकिंग

Sacnilk के मुताबिक, 'हिट 3' ने एडवांस बुकिंग में 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image Source: nani insta handle

'हिट 3' के साथ रिलीज होगी 'रेट्रो'

'हिट 3' के साथ सूर्या की 'रेट्रो' भी रिलीज होगी। दोनों सुपरस्टार के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

Image Source: nani insta handle

'रेट्रो' की एडवांस बुकिंग

'रेट्रो' ने अभी तक 4.25 करोड़ की एडवांस बुकिंग की है।

Image Source: suriya insta handle

सूर्या और पूजा की जबरदस्त केमिस्ट्री

फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।

Image Source: suriya insta handle