1 मई को बॉक्स ऑफिस पर 3 फिल्में साथ में रिलीज होगी। अजय की 'रेड 2' के साथ नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' रिलीज होगी।
'रेड 2' में अजय के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
रितेश फिल्म में दादा मनोहर भाई का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं अजय पटनायक का रोल प्ले कर रहे हैं। दोनों के बीच में जबदरस्त लड़ाई देखने को मिलेगी।
नानी की फिल्म 'हिट 3' सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी। इस फिल्म के दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब पसंद किया था।
Sacnilk के मुताबिक, 'हिट 3' ने एडवांस बुकिंग में 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'हिट 3' के साथ सूर्या की 'रेट्रो' भी रिलीज होगी। दोनों सुपरस्टार के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
'रेट्रो' ने अभी तक 4.25 करोड़ की एडवांस बुकिंग की है।
फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।