'ग्राम चिकित्सालय' में छाईं आकांक्षा रंजन कपूर

'ग्राम चिकित्सालय' हुई रिलीज

अमोल पराशर, विनय पाठक और आकांक्षा रंजन कपूर की वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' स्ट्रीम हो गई है।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

डॉक्टर गार्गी बन छाईं आकांक्षा रंजन कपूर

इस सीरीज में आकांक्षा रंजन कपूर ने डॉक्टर गार्गी का कैरेक्टर प्ले किया है। अपने काम से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया है।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

आकांक्षा की एक्टिंग की हुईं तारीफ

सीरीज में आकांक्षा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। उनकी और अमोल की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल छू लिया।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

सादगी ने जीता दिल

इस सीरीज में डॉक्टर गार्गी की सादगी के फैंस कायल हो गए हैं।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं आकांक्षा

आकांक्षा रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं। वह हर लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

आकांक्षा 'गिल्टी', 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

सोशल मीडिया स्टार हैं आकांक्षा

आकांक्षा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle

आलिया की बेस्टफ्रेंड है आकांक्षा

आकांक्षा रंजन कपूर आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होती हैं।

Image Source: akansharanjankapoor insta handle