अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श को एक रन के लिए तरसा दिया है।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 4 मई को धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के इस ओपनर को जीरो पर आउट कर दिया।
अर्शदीप ने इसी सीजन में 1 अप्रैल को लखनऊ में भी मिचेल मार्श को खाता नहीं खोलने दिया था।
अर्शदीप किसी एक आईपीएल सीजन के लीग स्टेज में किसी एक बल्लेबाज को दो बार जीरो पर आउट करने वाले छठे गेंदबाज बने। उन्होंने लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज के क्लब में एंट्री मारी है।
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल 2009 के लीग स्टेज में पार्थिव पटेल को दो बार डक पर आउट किया था। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज थे।
आशीष नेहरा ने आईपीएल 2015 में इसी कारनामे को दोहराया था। उन्होंने हर्षल पटेल को दो बार जीरो पर पवेलियन भेजा था।
आईपीएल 2016 में आंद्रे रसेल ने श्रेयस अय्यर, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने अजिंक्य रहाणे का यही हाल किया था।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2017 के लीग स्टेज में ऋषभ पंत की एक नहीं चलने दी थी और उन्हें दो बार डक पर चलता किया था।
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में काइल मेयर्स को दो बार जीरो पर आउट किया था। खास बात है कि मेयर्स भी उस सीजन LSG के लिए खेल रहे थे। अब अर्शदीप ने भी LSG के बल्लेबाज का ही शिकार किया है।