ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (4 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में शुरू हुआ।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट और जोफ्रा आर्चर नाबाद बल्लेबाज हैं। रूट 135, जबकि जोफ्रा 26 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मिचेल स्टार्क (6 विकेट) के तूफान के बीच रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना बुप्रतीक्षित टेस्ट शतक जड़ा।
इससे पहले रूट ऑस्ट्रेलिया में 15 टेस्ट खेल चुके थे लेकिन वह तिहरे अंक में नहीं पहुंच पाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 89 था। उन्होंने गाबा में कमाल की बैटिंग करते हुए शतक जड़ अपने करियर पर लगे दाग को मिटा दिया।
साथ ही रूट गाबा के मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले आठवें इंग्लिश बल्लेबाज बने। उन्होंने जोफ्रा आर्चर के साथ आखिरी विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर ली है, जो डे-नाइट टेस्ट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।
जो रूट 202 गेंद में 135 रन बनाकर डटे हुए हैं। यह 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन किसी इंग्लिश बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले माइकल वॉन ने एडिलेड में 177 रन बनाए थे।
रूट के टेस्ट करियर का यह 40वां शतक रहा। वह सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) को पीछे छोड़ने से ज्यादा दूर नहीं हैं।