आतिशी या अल्का लांबा, कौन ज्यादा अमीर?

आप या कांग्रेस कौन कितना अमीर?

CM आतिशी और अल्का ने अपनी संपत्तियों की घोषणा कर दी है।

Image Source: PTI

कितनी अमीर आतिशी?

आतिशी मार्लेना की संपत्ति 76,93,347.98 रुपये है।

Image Source: PTI

कितनी अमीर अल्का?

अल्का लांबा के पास कुल 3.41 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image Source:

30 हजार रुपए नकद, तीन बैंक अकाउंट

आतिशी के पास केवल 10 ग्राम सोना है। उनके पास अपनी कार या कोई अन्य वाहन नहीं है।

Image Source: PTI

गुरुग्राम में 80 लाख का कॉमर्शियल फ्लैट

अलका लांबा के पास गुरुग्राम में 80 लाख रुपये का कॉमर्शियल फ्लैट और दिल्ली में 2 करोड़ की आवासीय संपत्ति है।

Image Source: PTI

पिछले साल से अब कितना हुआ इजाफा?

आतिशी की संपत्ति में पिछले पांच साल में 28.66 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Image Source: PTI

पिछले 5 साल में अल्का की कितनी हुई संपत्ति?

पिछले पांच साल में अल्का की संपत्ति में 20.12 लाख रुपए का इजाफा हुआ है।

Image Source: PTI

दिल्ली की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

कालकाजी सीट से आतिशी और अलका लांबा आमने-सामने हैं।

Image Source:

5 फरवरी को वोटिंग

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

Image Source:

2020 में चांदनी चौक से अल्का लड़ी थीं चुनाव

2020 में अल्का लांबा के हलफनामे के अनुसार, उनके पास पहले दो कार थीं।

Image Source: