लॉस एंजेलिस के जगलों में लगी आग से अब तक करोड़ों डॉलर की संपत्ति नष्ट हो गई।
इस आग में 26 साल ऑस्टिन रसेल का घर भी चपेट में आ गया, जिसकी कीमत करीब 10 हजार करोड़ है।
बता दें कि ऑस्टिन रसेल एक अमेरिकी उद्यमी, ल्यूमिनार टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ हैं
ऑस्टिन का यह घर1,200 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें 18 कमरे थे जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
इस घर से समुद्र, शहर और घाटी का सुंदर नजारा दिखता है।
इसमें स्टॉक्ड वाइन सेलर, होम थिएटर, कार टर्नटेबल, रिट्रेक्टेबल छत और दो पैनिक रूम भी थे।
इस घर में बना किचन बड़े रेस्टॉरेंट चेन Nobu ने डिजाइन किया था।
साथ ही इसमें छत पर डेक, स्पा और एक आधुनिक कार गैलरी भी जो एक बॉलरूम के रूप में भी काम करता है।
2023 में रॉय सिबलिंग नामक ड्रामा में इसको इस्तेमाल किया गया था, तब इसका किराया करीब 3.74 करोड़ रुपए प्रति माह था