10 हजार करोड़ वाला घर, जो जलकर खाक हुआ

लॉस एंजेलिस के जगलों में लगी आग

लॉस एंजेलिस के जगलों में लगी आग से अब तक करोड़ों डॉलर की संपत्ति नष्ट हो गई।

Image Source: Canva

ऑस्टिन रसेल का घर भी चपेट में

इस आग में 26 साल ऑस्टिन रसेल का घर भी चपेट में आ गया, जिसकी कीमत करीब 10 हजार करोड़ है।

Image Source: Wikimedia Commons

कौन हैं ऑस्टिन रसेल

बता दें कि ऑस्टिन रसेल एक अमेरिकी उद्यमी, ल्यूमिनार टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और सीईओ हैं

Image Source: Wikimedia Commons

1,200 वर्ग फुट में फैला है घर

ऑस्टिन का यह घर1,200 वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें 18 कमरे थे जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

Image Source: berlynmedia/Insta

दिखाई देता है सुंदर नजारा

इस घर से समुद्र, शहर और घाटी का सुंदर नजारा दिखता है।

Image Source: berlynmedia/Insta

होम थिएटर और कार टर्नटेबल

इसमें स्टॉक्ड वाइन सेलर, होम थिएटर, कार टर्नटेबल, रिट्रेक्टेबल छत और दो पैनिक रूम भी थे।

Image Source: berlynmedia/Insta

Nobu ने डिजाइन किया था किचन

इस घर में बना किचन बड़े रेस्टॉरेंट चेन Nobu ने डिजाइन किया था।

Image Source: berlynmedia/Insta

छत पर डेक और स्पा

साथ ही इसमें छत पर डेक, स्पा और एक आधुनिक कार गैलरी भी जो एक बॉलरूम के रूप में भी काम करता है।

Image Source: berlynmedia/Insta

इसमें आया था ये नजर

2023 में रॉय सिबलिंग नामक ड्रामा में इसको इस्तेमाल किया गया था, तब इसका किराया करीब 3.74 करोड़ रुपए प्रति माह था

Image Source: berlynmedia/Insta