भारतीय टेनिस स्टार पर पैसों की बारिश

साल के पहले ग्रैंड स्लैम से बाहर

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड से बाहर हो गए।

Image Source: Sumit Nagal/X

चेप रिपल्बिक के प्लेयर ने हराया

12 जनवरी को सुमित नागल को चेक रिपब्लिक के तोमस माचाक के हाथों सीधे सेटों में 3-6, 1-6, 5-7 से हार झेलनी पड़ी।

Image Source: AITA/X

तीसरे सेट में की वापसी

वर्ल्ड रैंकिंग में 91वें नंबर पर मौजूद सुमित ने दो सेट गंवाने के बाद तीसरे सेट में वापसी करते हुए 5-3 की लीड ले ली थी।

Image Source: AITA/X

गलतियों से नहीं लिया सबक

इसके बाद सुमित ने काफी गलतियां की जिसका फायदा उठाकर दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी मचाक ने सेट के साथ मुकाबला भी अपने नाम कर लिया।

Image Source: AITA/X

भारत की उम्मीदें समाप्त

सुमित नागवाल की हार के साथ सिंगल्स इवेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। अब डबल्स कैटेगरी में उम्मीदें हैं।

Image Source: AITA/X

हारकर भी मालामाल हुए सुमित

पहले राउंड में हारकर बाहर हुए सुमित नागल को प्राइज मनी के तौर पर 1 लाख 32 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी लगभग 70 लाख रुपए मिलेंगे।

Image Source: Sumit Nagal/X

इस बार पहले राउंड से नहीं बढ़ पाए आगे

सुमित ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे राउंड तक का सफर तय किया था। इस बार वह पहले राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए।

Image Source: AITA/X

साल के पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत

टेनिस कैलेंडर के पहले ग्रैंड स्लैम यानी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का आगाज 12 जनवरी को हुआ।

Image Source: Australian Open/X

ट्रॉफी से चूकने वाले की भी चांदी

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का फाइनल 26 जनवरी को खेला जाएगा। खिताब जीतने वाले प्लेयर को 18.5 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए जाएंगे। वहीं उप-विजेता भी मालामाल होगा।

Image Source: Australian Open/X