साल 2025 में गाड़ियों के सॉफ्टवेयर और तकनीक को बढ़ाने पर काम किया जा सकता है।
बढ़ती EV की मांग को देखते हुए महिंद्रा, TATA सहित कई कंपनियां नए EV प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे।
डेलॉइट का अनुमान है कि 2025 तक बिकने वाले सभी वाहनों में से 18% से 36% में EV और वैकल्पिक गाड़ियां होगी।
भारत सरकार ने 2025 से गाड़ी में रियर सीट बेल्ट को अनिवार्य कर दिया है।
2025 में EV के साथ-साथ लिथियम और कोबाल्ट को रीसायकल करने पर जोर दिया जाएगा।
पैसेंजर गाड़ियों में CNG के साथ-साथ बायो फ्यूल, हाइब्रिड और बायोगैस को बढ़ावा दिया जाएगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 में SUV गाड़ियां महंगी हो सकती है।
इस साल एआई टेक्नोलॉजी को ऑटोमोबाइल में बढ़ाने की ओर काम किया जाएगा।