इन स्टार्स के घर में हुईं लाखों की चोरी

सैफ अली खान के घर हुई चोरी

सैफ अली खान के घर दो लोग चोरी करने के लिए पहुंचे थे लेकिन नाकमयाब रहे।

Image Source: saif insta handle

सैफ पर हुआ था हमला

चोर ने सैफ पर बीच बचाव के दौरान हमला कर दिया। उन पर चाकू से 6 वार किए थे।

Image Source: saif insta handle

अस्पताल में भर्ती हैं सैफ

सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई थी जिस वजह से उनकी सर्जरी हुई है। अब वह खतरे से बाहर हैं।

Image Source: saif insta handle

पूनम ढिल्लो

पूनम ढिल्लो के घर पर इसी साल चोरी हुई थी। चोरों ने 1 लाख 35 हजार रुपये और कुछ डॉलर्स चुराए थे।

Image Source: Poonam insta handle

सोनम कपूर

सोनम कपूर और आनंद अहूजा के घर में चोरों ने 2.42 करोड़ रुपये की चोरी की थी।

Image Source: sonam insta handle

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा जब परिवार संग छुट्टियां मनाने गई थी तब उनके घर में चोरी हुई थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

Image Source: shilpa insta handle

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के घर जलासा से 25 हजार रुपये की चोरी हुई थी। बच्चन परिवार ने एफआईआर दर्ज नहीं करवाई थी।

Image Source: amitabh insta handle

हेमा मालिनी

2010 में हेमा मालिनी के घर में 80 लाख रुपये की चोरी हुई थी।

Image Source: hema malini insta handle

एकता कपूर

2012 में एकता के घर चोरी हुई थी। सिक्योरिटी टीम ने चोरों को पकड़ लिया था।

Image Source: ekta kapoor insta handle