भूटान के लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनम येशे ने 26 दिसंबर को म्यांमार के खिलाफ 8 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
टी20I मैच में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी गेंदबाज ने 8 विकेट लिए हैं। सोनम येशे का बॉलिंग फिगर 4-1-7-8 था। यह टी20I में अब बेस्ट बॉलिंग फिगर है।
इससे पहले टी20I में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड मलेशिया के स्याजरुल इद्रस के नाम था, जिन्होंने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
बहरीन के तेज गेंदबाज अली दाऊद ने हाल ही में टी20I में 7 विकेट अपने नाम किए थे।
पाकिस्तान में जन्मे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अली दाऊद ने 11 दिसंबर को भूटान के खिलाफ 19 रन खर्चेते हुए 7 विकेट झटके थे।
वैसे टी20I मैच जिनमें ICC की दो फुल मेंबर टीमें आमने-सामने हुई हैं, उनमें बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर के नाम है।
दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा था।
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दीपक चाहर भले ही मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़कर टी20I में बेस्ट बॉलिंग फिगर रखने वाले फुल मेंबर टीम के गेंदबाज बन गए लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में मेंडिस के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है।