T20I इतिहास के 5 सबसे घातक स्पेल

भूटान के गेंदबाज ने हिलाया रिकॉर्ड बुक

भूटान के लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनम येशे ने 26 दिसंबर को म्यांमार के खिलाफ 8 विकेट लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

Image Source: Bhutan Cricket/X

टी20I में पहली बार हुआ ऐसा

टी20I मैच में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी गेंदबाज ने 8 विकेट लिए हैं। सोनम येशे का बॉलिंग फिगर 4-1-7-8 था। यह टी20I में अब बेस्ट बॉलिंग फिगर है।

Image Source: Bhutan Cricket

मलेशिया के गेंदबाज का रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले टी20I में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड मलेशिया के स्याजरुल इद्रस के नाम था, जिन्होंने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

Image Source: Malaysian Cricket Association

इस गेंदबाज ने हाल ही में झटके थे 7 विकेट

बहरीन के तेज गेंदबाज अली दाऊद ने हाल ही में टी20I में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

Image Source: ICC

अली दाऊद का पाकिस्तान से है कनेक्शन

पाकिस्तान में जन्मे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अली दाऊद ने 11 दिसंबर को भूटान के खिलाफ 19 रन खर्चेते हुए 7 विकेट झटके थे।

Image Source: ICC

दीपक चाहर के नाम है यह रिकॉर्ड

वैसे टी20I मैच जिनमें ICC की दो फुल मेंबर टीमें आमने-सामने हुई हैं, उनमें बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर के नाम है।

Image Source: BCCI/X

दीपक ने 6 साल पहले किया था कमाल

दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Image Source: BCCI/X

मेंडिस ने टी20 वर्ल्ड कप में झटके थे 6 विकेट

श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दीपक चाहर भले ही मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़कर टी20I में बेस्ट बॉलिंग फिगर रखने वाले फुल मेंबर टीम के गेंदबाज बन गए लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में मेंडिस के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया है।

Image Source: ICC/X