OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन

फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन एक हॉरर थ्रिलर सस्पेंस है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 23 मई को देख सकते हैं।

Image Source: Netflix instagram handle

अभिलाशम

अभिलाशम एक मलयालम फिल्म है जिसकी कहानी दो दोस्तों पर आधारित है। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर 23 मई को स्ट्रीम होगी।

Image Source: prime inst handle

हंट

हंट एक मलयालम फिल्म है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह फिल्म 23 मई को स्ट्रीम होगी।

Image Source: netflix insta handle

Sirens

Sirens आप इस शो को नेटफ्लिक्स पर 22 मई से देख सकते हैं।

Image Source: Netflix instagram handle

भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की भूल चूक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: rajkummar rao insta handle

केसरी वीर

सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की केसरी वीर 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Image Source: suniel shetty insta handle

Sarah Silverman: PostMortem

Sarah Silverman: PostMortem आप 20 मई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Image Source: Netflix instagram handle

हार्ट बीट

हार्ट बीट सीजन 2 की कहानी डॉक्टर्स के जीवन पर आधारित है। आप इस सीरीज को 23 मई को जियोहाटस्टार पर देख सकते हैं।

Image Source: jio hotstar