IPL में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत

SRH ने KKR को 110 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में 25 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हरा दिया।

Image Source: IPL/X

IPL में 9वीं सबसे बड़ी जीत

आईपीएल इतिहास में रन के अंतर से यह 9वीं सबसे बड़ी जीत रही। अगले स्लाइड्स में देखिए पूरी लिस्ट।

Image Source: IPL/X

MI के नाम है रिकॉर्ड

आईपीएल में रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। MI ने 2017 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) को 146 रन से हराया था।

Image Source: IPL/X

RCB दूसरे नंबर पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस को 144 रन से मात दी थी।

Image Source: IPL/X

KKR ने 2008 में रचा इतिहास

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच (2008) मैच में आरसीबी को 140 रन से शिकस्त दी थी।

Image Source: KKR/X

RCB ने इन टीमों की दी शिकस्त

आरसीबी ने आईपीएल 2015 में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को 138 रन से और 2013 सीजन में पूणे वॉरियर्स को 130 रन से हराया था।

Image Source: IPL/X

यह SRH की सबसे बड़ी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2019 में आरसीबी को 118 रन से शिकस्त दी थी, जो रन के अंतर से उसकी सबसे बड़ी जीत है।

Image Source: IPL/X

RCB ने RR को धोया

आरसीबी ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स को 112 रन से हराया था।

Image Source: IPL/X

पंजाब की बड़ी जीत

किंग्स XI पंजाब ने आईपीएल 2011 में आरसीबी को 111 रन से मात दी थी।

Image Source: IPL/X