इन सितारों का कमबैक रहा शानदार

बॉबी देओल

एक वक्त था जब बॉबी देओल के पास काम नहीं थे। मुश्किल समय में सलमान ने अपनी फिल्म में काम दिया। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' से उनका कमबैक हुआ।

Image Source: social media

अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना के लिए 2025 शानदार रहा। 'छावा' में अक्षय औरंगजेब के रोल में नजर आए थे। अब उनकी फिल्म 'धुरंधर' रिलीज हुई है जिसमें उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है।

Image Source: social media

शाहरुख खान

शाहरुख खान की साल 2018 में फिल्म 'जीरो' डिजास्टर साबित हुई थी। 2023 में किंग खान ने फिल्म 'पठान' से कमबैक किया था।

Image Source: social media

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी लंबे समय तक किसी प्रोजेक्ट में नजर आए थे। सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म 'टाइगर 3' में काम दिया।

Image Source: social media

संजय दत्त

संजय दत्त ने साल 2017 में फिल्म 'भूमि' से कमबैक किया था। उनके करियर को बाउंस 'केजीएफ चैप्टर 2' में मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने अधीरा का किरदार निभाया था जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

Image Source: social media

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय ने बेटी के जन्म के बाद फिल्मों से ब्रेक लिया था। 2015 में उन्होंने फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। इसके बाद वह 'ऐ दिल है मुश्किल', 'पीएस- 1' और 'पीएस- 2' में नजर आई थीं।

Image Source: social media

रानी मुखर्जी

रानी ने 2014 के बाद काम से ब्रेक लिया था। 2018 में उन्होंने फिल्म 'हिचकी' से वापसी की थी। वह 'मर्दानी 2', 'नॉर्वे वर्सेस चटर्जी' समेत कई फिल्मों में नजर आई हैं।

Image Source: social media

काजोल

काजोल ने 2006 में फिल्म 'फना' के बाद ब्रेक लिया था। 2010 में वह 'माई नेम इज खान' में नजर आई थीं। इसके बाद से वह लगातार विभिन्न प्रोजेक्ट में नजर आ रही हैं।

Image Source: social media