टेस्ट में कभी नो-बॉल नहीं डालने वाले

नाथन लायन के नाम अद्भुत रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन टेस्ट क्रिकेट में बिना नो-बॉल डाले सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं।

Image Source: ICC/X

बिना नो-बॉल डाले 30,000 प्लस गेंद फेंकी

लायन ने टेस्ट में अब तक 34,504 गेंद फेंक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी नो-बॉल नहीं डाला है।

Image Source: ICC/X

139 टेस्ट में लिए 562 विकेट

37 साल के लायन ने ऑस्ट्रेलिया के अब तक 139 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 562 विकेट झटके हैं।

Image Source: ICC/X

लायन के बाद कपिल देव का नाम

भारत के महान ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

Image Source: ICC/X

कपिल देव ने डालीं 27 हजार से ज्यादा गेंद

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 27,740 गेंद फेंकी और कभी नो-बॉल नहीं डाला।

Image Source: ICC/X

लांस गिब्स

वेस्टइंडीज के महान ऑफ स्पिनर लांस गिब्स ने टेस्ट में 27,115 गेंद फेंकी और एक भी नो-बॉल नहीं डाला।

Image Source: ICC/X

इमरान खान

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान ने टेस्ट क्रिकेट में 19,458 गेंद फेंकी। इस दौरान उन्होंने एक भी नो-बॉल नहीं डाला।

Image Source: ICC/X

डेनिस लिली

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने बिना नो-बॉल डाले अपने टेस्ट करियर में 18,467 गेंद फेंकी।

Image Source: ICC/X

इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम ने टेस्ट में 10,878 गेंद फेंकी और एक भी नो-बॉल नहीं डाला।

Image Source: ICC/X