रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन उन्हें बड़े टूर्नामेंट में उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता। वह नंबर तीन पर खेलेंगे।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर के लिए अच्छे विकल्प हैं।
पंत के अलावा स्क्वॉड में केएल राहुल को भी बतौर विकेटकीपर चुना जा सकता है।
हार्दिक पंड्या की टीम में ऑटोमेटिक सेलेक्शन होगी। हालांकि 2023 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद से उन्होंने कोई ODI मैच नहीं खेला है।
स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को रखा जा सकता है।
कुलदीप यादव अगर फिट रहते हैं तो उन्हें भी टीम में जुना जाएगा।
जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट फिर से उभर आई है। भारतीय फैंस दुआ करेंगे कि बुमराह फिट होकर टीम में लौट आएं।
मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह भी टीम में शामिल किए जाएंगे। यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में रखा जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल।