चारधाम यात्रा के टॉप सीक्रेट जान लीजिए

बद्रीनाथ धाम

भगवान विष्णु को समर्पित यह धाम साल में सिर्फ छह महीने खुला रहता है, क्योंकि सर्दियों में यहां भारी बर्फबारी होती है।

Image Source: Wikimedia Commons

बद्रीनाथ धाम का रहस्य

बद्रीनाथ मंदिर की शालिग्राम शिला को स्वयं आदि शंकराचार्य ने नारद कुंड से निकाला था, जिसे आज तक कोई हिला नहीं पाया।

Image Source: Wikimedia Commons

केदारनाथ धाम

भगवान शिव का यह धाम समुद्र तल से 11,755 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

Image Source: Wikimedia Commons

केदारनाथ धाम का रहस्य

2013 की भीषण बाढ़ में पूरा क्षेत्र तबाह हो गया, लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ, जिसे चमत्कार माना जाता है।

Image Source: Wikimedia Commons

गंगोत्री धाम

यह गंगा नदी का उद्गम स्थल माना जाता है, जहां माता गंगा को धरती पर लाने की कथा जुड़ी है।

Image Source: Wikimedia Commons

गंगोत्री धाम का रहस्य

गंगा नदी के जल का तापमान हमेशा एक समान रहता है, चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो।

Image Source: Wikimedia Commons

यमुनोत्री धाम

यह यमुना नदी का उद्गम स्थल है, जहां देवी यमुना की पूजा होती है।

Image Source: Wikimedia Commons

यमुनोत्री धर्म का रहस्य

यहां स्थित सूर्य कुंड में पानी इतना गर्म है कि भक्त इसमें चावल और आलू उबालकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।

Image Source: Wikimedia Commons

आदिगुरु शंकराचार्य और चार धाम का संबंध

सभी चार धामों का निर्माण आदि शंकराचार्य ने करवाया था और संयोग से उनका निधन भी केदारनाथ में ही हुआ।

Image Source: Wikimedia Commons