भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले।
चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज के रूप में रिटायर हुए।
रिटायरमेंट के बाद पुजारा को BCCI से मोटी पेंशन मिलने वाली है। BCCI रिटायर खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिए मासिक पेंशन देती है।
पुजारा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले। वह बीसीसीआई के पेंशन ब्रैकेट में अपर टियर में आएंगे।
दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज पुजारा को 70 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगा। पहले अपर टायर वाले खिलाड़ियों के लिए पेंशन की रकम 50 हजार रुपए थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022 में पेंशन राशि में बढ़ोतरी की थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई थी।
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स (लोअर टियर) को 37 हजार 500 रुपए मासिक पेंशन की जगह 60 हजार रुपए मिलती है।
अपर टियर में आने वाले खिलाड़ी 70 हजार रुपए पाते हैं। इस ब्रैकेट में वे प्लेयर्स आते हैं, जिन्होंने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है।