पुजारा को BCCI से कितनी पेंशन मिलेगी?

पुजारा का संन्यास

भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Image Source: BCCI/X

पुजारा ने जड़े 19 टेस्ट शतक

पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले।

Image Source: BCCI/X

सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज

चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज के रूप में रिटायर हुए।

Image Source: BCCI/X

पुजारा को मिलेगी मोटी पेंशन

रिटायरमेंट के बाद पुजारा को BCCI से मोटी पेंशन मिलने वाली है। BCCI रिटायर खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिए मासिक पेंशन देती है।

Image Source: BCCI/X

अपर टियर में आएंगे पुजारा

पुजारा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले। वह बीसीसीआई के पेंशन ब्रैकेट में अपर टियर में आएंगे।

Image Source: BCCI/X

हर महीने मिलेंगे 70 हजार रुपए

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज पुजारा को 70 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलेगा। पहले अपर टायर वाले खिलाड़ियों के लिए पेंशन की रकम 50 हजार रुपए थी।

Image Source: BCCI/X

फर्स्ट क्लास के खिलाड़ियों की बढ़ी पेंशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022 में पेंशन राशि में बढ़ोतरी की थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई थी।

Image Source: Priyank Panchal/X

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स की पेंशन 60 हजार

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स (लोअर टियर) को 37 हजार 500 रुपए मासिक पेंशन की जगह 60 हजार रुपए मिलती है।

Image Source: BCCI/X

इन्हें मिलती है 70 हजार रुपए पेंशन राशि

अपर टियर में आने वाले खिलाड़ी 70 हजार रुपए पाते हैं। इस ब्रैकेट में वे प्लेयर्स आते हैं, जिन्होंने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है।

Image Source: BCCI/X