IED ब्लास्ट से क्यों मचती है इतनी तबाही?

IED ब्लास्ट में 9 की मौत

छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट हुआ है, 8 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं।

Image Source: सोशल मीडिया

DRG जवान शहीद

करीब 9 लोगों की मौत हो गई है, ये जवान DRG के हैं।

Image Source: सोशल मीडिया

विध्वंसक होता है विस्फोट

IED अटैक विध्वंसक होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे जाते हैं।

Image Source: सोशल मीडिया

नक्सली करते हैं इस्तेमाल

आतंकी और नक्सली इसका अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

Image Source: Meta AI

कहीं भी लगा सकते हैं IED

IED को कहीं प्लांट करना बेहद आसान होता है, इसे आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है।

Image Source: Meta AI

IED में होता क्या है?

अमेनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल, एसीटोन पेरोक्साइज, सेमेटेक्स, एथलीन ग्लाइकोल डिनाइट्रेट, यूरिया नाइट्रेट और स्मोकलेस पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

Image Source: Meta AI

कितनी तबाही मचती है?

IED ब्लास्ट से कितनी तबाही मचेगी यह उसके आकार पर निर्भर करता है।

Image Source: Meta AI

1 पाउंड IED का असर कितना?

अगर 1 पाउंड IED का असर 40 फीट से ज्यादा दूर तक प्रभावी हो सकता है।

Image Source: Meta AI

IED ब्लास्ट से होता क्या है?

IED ब्लास्ट की जद में आए लोगों के चीथड़े उड़ जाते हैं। गाड़ियों के परखच्चे हो जाते हैं, कई फीट जमीन धंस जाती है।

Image Source: Meta AI