क्रिसमस पर रिलीज होंगी ये फिल्में, सीरीज

नोबडी 2

हॉलीवुड अभिनेता बॉब ऑडेनकर्क की ऐक्शन थ्रिलर सीरीज 'नोबडी 2' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है।

Image Source: social media

मिडिल क्लास

तमिल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मिडिल क्लास' 24 दिसंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी।

Image Source: social media

आंध्र किंग तालुका

ऐक्शन-कॉमेडी ड्रामा 'आंध्र किंग तालुका' 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में राम पोथिनेनी, उपेंद्र और भाग्यश्री बोरसे हैं।

Image Source: social media

रिवॉल्वर रीटा

कीर्ति सुरेश की फिल्म 'रिवॉल्वर रीटा' नेटफ्लिक्स पर 25 दिसंबर से देख सकते हैं।

Image Source: social media

द स्ट्रेंजर थिंग्स 5

'द स्ट्रेंजर थिंग्स' का पांचवां सीजन नेटफ्लिक्स पर 25 दिसंबर से स्ट्रीम होगा। इस सीरीज के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Image Source: social media

एक दीवाने की दीवानियत

हिंदी रोमांटिक मूवी 'एक दीवाने की दीवानियत' आप जी5 पर 26 दिसंबर से देख सकते हैं।

Image Source: social media

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी

कार्तिक और अनन्या की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: social media

द कोपेनहेगन टेस्ट

हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन सीरीज 'द कोपेनहेगन टेस्ट' जियो हॉटस्टार पर 27 दिसंबर से देखने को मिलेगी।

Image Source: social media