क्या है कुत्तों के बारे में गलतफहमियां?

मारना सही या गलत?

नहीं, उन्हें कुछ सिखाने के लिए मारना ठीक नहीं है बल्कि कुत्तों को प्यार, धैर्य और सकारात्मक शिक्षा देने की जरूरत होती है।

Image Source: Freepik

क्या चाहते हैं कुत्ते?

कुत्तों को लोगों के साथ रहना पसंद होता है, वे नाराज भी हो जाते हैं।

Image Source: Freepik

कैसे देखते हैं कुत्ते?

कुत्ते अलग-अलग रंगों को अलग-अलग देख सकते हैं।

Image Source: Meta AI

सूंघने की क्षमता

यह केवल सूघंने से ही अपना सारा काम नहीं करते बल्कि सूघंने के साथ-साथ वह नजर के जरिए भी काम करते हैं।

Image Source: Freepik

पूंछ क्यों हिलाते हैं?

कुत्ते की केवल हिलती हुई पूंछ उसकी खुशी को ही नहीं बल्कि उनकी भावना भी दिखाती है।

Image Source: Freepik

कुत्तों की उम्र

इनकी उम्र 12 साल तक होती है लेकिन कभी-कभी ये 15 साल तक भी जी जाते हैं।

Image Source: Meta AI

कुत्तों का भोजन

कुत्तों के लिए हर भोजन ठीक नहीं होता है, इंसानों के खाने वाली हर चीज वे पचा नहीं पाते।

Image Source: Freepik

दोस्ती और प्यार

कुत्ते केवल अपने मालिकों से प्यार नहीं करते हैं बल्कि अन्य लोगों और जानवरों के साथ दोस्ती कर सकते हैं।

Image Source: Meta AI

समझदार

ये केवल अपने मालिक की बात को ही नहीं बल्कि और भी कई तरह की आवाजों, संकेतों को सुनते और समझते हैं।

Image Source: Freepik

बाल कब काटें?

गर्मियों में कुत्ते के बाल काटने चाहिए। जिससे उन्हें शरीर को ठंडक मिलती है।

Image Source: Freepik