दिल्ली में 'किंगमेकर' सिख उम्मीदवार

किंगमेकर होते हैं सिख वोट बैंक

सिख समुदाय दिल्ली में लगभग 5% की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखता है। 

Image Source: PTI

सिख उम्मीदवारों की संख्या

दिल्ली चुनाव में तीनों प्रमुख पार्टियों ने 11 सिख उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा।

Image Source: Khabargaon

राजौरी गार्ड से मनजिंदर सिंह सिरसा

भाजपा ने वेस्ट दिल्ली की एक महत्वपूर्ण सीट  से मनजिंदर सिंह सिरसा को टिकट दिया। 

Image Source: PTI

अरविंदर सिंह लवली कहां से उतरे?

बीजेपी ने गांधी नगर से पूर्व कांग्रेसी विधायक अरविंदर सिंह लवली को चुनावी मैदान में उतारा।

Image Source: PTI

मनीष सिसोदिया के खिलाफ कौन?

जंगपुरा सीट से बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस नेता तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दी है। 

Image Source: PTI

AAP के 4 सिख कैंडिडेट

AAP पार्टी जरनैल सिंह, जितेंद्र सिंह शंटी, पुनरदीप सिंह साहनी और सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू पर किस्मत आजमा रहे हैं। 

Image Source: PTI

कांग्रेस के भी 4 सिख कैंडिडेट

गुरचरण सिंह राजू, हरबानी कौर (इकलौती सिख महिला उम्मीदवार), पीएस बावा और नामधारी चुनाव लड़ रहे हैं। 

Image Source: PTI

कांग्रेस की इकलौती सिख महिला उम्मीदवार

हरबानी कौर जनकपुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। वह दिल्ली की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं। 

Image Source: PTI

सिख उम्मीदवार के दम पर होगी जीत?

इस बार पुराने चेहरों पर भरोसा जताया गया है, जो पहले से ही राजनीति में सक्रिय हैं।

Image Source: PTI

चुनाव में सिख समर्थन कितना मजबूत?

सिख उम्मीदवारों को नए मुद्दों पर वोट मांगने की चुनौती का सामना करना होगा।

Image Source: PTI