2 नहीं 4 कैंपस वाला होगा DU, जानिए क्यों है खास

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए अच्छी खबर

नॉर्थ और साउथ कैंपस के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी को दो और नए कैंपस मिलने जा रहे।

Image Source: DU Official Site

सूरजमल विहार में बनेगा DU का ईस्ट कैंपस

सूरजमल विहार में बनने वाला ईस्ट कैंपस लगभग 15.25 एकड़ में फैला होगा।

Image Source: DU Official Site

द्वारका में बनेगा DU का वेस्ट कैंपस

द्वारका सैक्टर 22 में बनने वाले वेस्ट कैंपस में कुल 42 क्लासरूम होंगे।

Image Source: DU Official Site

वीर सावरकर के नाम पर होगा डीयू कॉलेज

वीर सावरकर कॉलेज में 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, 40 फैकल्टी रूम समेत कई सुविधाएं होंगी।

Image Source: DU Official Site

DU के नॉर्थ कैंपस में 13 टॉप कॉलेज शामिल हैं

DU के नॉर्थ कैंपस में 13 टॉप कॉलेज शामिल हैं जिसमें दौलत राम कॉलेज, हिंदू कॉलेज समेत कई टॉप कॉलेज है।

Image Source: DU Official Site

DU के साउथ कैंपस में 65 कॉलेज हैं

DU के साउथ कैंपस में 65 कॉलेज शामिल हैं जिसमें रामानुजन कॉलेज और आत्मा राम सनातन धर्म जैसे टॉप कॉलेज है।

Image Source: DU Official Site

2022 में DU में मिरांडा हाउस कॉलेज नंबर 1 रैंकिंग पर रहा

साल 2022 में NIRF की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज को देश का सबसे अच्छा कॉलेज माना गया।

Image Source: