नॉर्थ और साउथ कैंपस के बाद अब दिल्ली यूनिवर्सिटी को दो और नए कैंपस मिलने जा रहे।
सूरजमल विहार में बनने वाला ईस्ट कैंपस लगभग 15.25 एकड़ में फैला होगा।
द्वारका सैक्टर 22 में बनने वाले वेस्ट कैंपस में कुल 42 क्लासरूम होंगे।
वीर सावरकर कॉलेज में 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, 40 फैकल्टी रूम समेत कई सुविधाएं होंगी।
DU के नॉर्थ कैंपस में 13 टॉप कॉलेज शामिल हैं जिसमें दौलत राम कॉलेज, हिंदू कॉलेज समेत कई टॉप कॉलेज है।
DU के साउथ कैंपस में 65 कॉलेज शामिल हैं जिसमें रामानुजन कॉलेज और आत्मा राम सनातन धर्म जैसे टॉप कॉलेज है।
साल 2022 में NIRF की रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज को देश का सबसे अच्छा कॉलेज माना गया।