1अगस्त को ये 3 फिल्में मचाएगी धमाल

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 अगले महीने 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: siddhant insta handle

सन ऑफ सरदार 2

1 अगस्त को अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की सन ऑफ सरदार भी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

Image Source: ajay devgn insta handle

अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी

यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी है।

Image Source: anant joshi insta handle

पर्दे पर किसका चलेगा जादू

1 अगस्त को पर्दे पर एक साथ तीन फिल्में रिलीज हो रही है। कौन सी फिल्म बाजी मारती है। इसेके लिए इंतजार करना होगा।

Image Source: ajay devgn insta handle

कौन सी फिल्म का है बज?

सिद्धांत और तृप्ति की धड़क 2 और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 का क्रेज देखने को मिल रहा है। दोनों फिल्मों के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Image Source: siddhant chaturvedi insta handle

वॉर 2

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 अगले महीने 14 अगस्त को रिलीज होगी।

Image Source: kiara advani insta handle

द इंडिया स्टोरी

श्रेयस तलपड़े लंबे समय बाद पर्दे पर द इंडिया स्टोरी में नजर आएंगे। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: ani

कूली

रजनीकांत की 'कूली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Image Source: rajinikanth fanpage

परम सुंदरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी अगले महीने रिलीज होगी।

Image Source: siddhant chaturvedi insta handle