रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इस फिल्म में सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना के काम की तारीफ हुई है। उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है।
'धुरंधर' में सारी लाइमलाइट अक्षय खन्ना ने लूट ली है। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय खन्ना की अपकमिंग फिल्म 'महाकाली' है जिसमें वह शुक्राचार्य का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है।
अजय देवगन की फिल्म 'द्दश्यम 3' की अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म में अक्षय खन्ना की वापसी होगी या नहीं। इस पर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।
ऐक्शन थ्रिलर फिल्म 'इक्का' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अक्षय खन्ना तमिल फिल्म 'रोजाकाल' में दिखाई देंगे। यह फिल्म अगले साल 31 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन नंदा कुमार ने किया है।
धुरंधर को दो भाग में बनाया गया है। धुरंधर 2 बॉक्स ऑफिस पर अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 555.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।