सभी में ठहरा नहीं जा सकता है। सिर्फ होटल, मोटल और रिसॉर्ट में ठहर सकते हैं जबकि रेस्टोरेंट सिर्फ खाने की जगह है।
केवल खाना-पीना, कोई कमरा नहीं, कोई ठहरने की सुविधा नहीं। होटल में अक्सर रेस्टोरेंट होता है लेकिन रेस्टोरेंट में होटल नहीं।
हाईवे/रोड के किनारे। कमरे बाहर से खुलते हैं। सस्ता, बेसिक, 1-2 रात के लिए ट्रैवलर्स के लिए।
शहर में, एयरपोर्ट के पास या टूरिस्ट जगह। कई मंजिल, लिफ्ट, लॉबी, रूम सर्विस। साथ ही पूल, जिम, स्पा, रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं।
समुद्र, पहाड़, बीच या जंगल के पास। सब कुछ एक जगह जैसे खाना, स्पा, गेम्स, वाटर स्पोर्ट्स। लंबी छुट्टियां मनाने के लिए बेस्ट।
मोटल नाम अमेरिका से आया। यह कार वाले ट्रैवलर्स के लिए। भारत में कम देखने को मिलते हैं लेकिन अब धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।
बजट + रोड ट्रिप के लिए मोटल। बिजनेस/शॉर्ट स्टे के लिए होटल। फैमिली वेकेशन के लिए रिसॉर्ट और अगर केवल भूख लगी हो तो रेस्टोरेंट।