साधु, संत और अघोरी, क्या है इनमें अंतर?

साधु-संत

सनातन परंपरा में साधु-संत और महात्मा एक अभिन्न हिस्सा कहे जाते हैं।

Image Source: PTI

साधु-संतों की हैं कई श्रेणियां

बता दें कि साधु-संतों की कई श्रेणियां हैं, जो अपने अलग-अलग साधना के तरीकों के लिए प्रसिद्ध हैं।

Image Source: PTI

अघोरी

अघोरी साधु तांत्रिक मार्ग पर चलते हैं और ये भगवान शिव के अघोर रूप की उपासना करते हैं।

Image Source: PTI

ये है तपस्या का साधन

अघोरी शव साधना, तंत्र साधना और ध्यान के माध्यम से आत्मा को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं।

Image Source: PTI

नागा साधु

नागा साधु मुख्य रूप से वैराग्य और शारीरिक तपस्या का पालन करते हैं।

Image Source: PTI

शस्त्र विद्या में होते हैं परंगत

नागा कठोर तपस्या करते हैं। साथ ही ये योग, ध्यान और शस्त्र विद्या में भी पारंगत होते हैं।

Image Source: PTI

साधु

साधु भगवान के किसी विशेष रूप, जैसे राम, कृष्ण, शिव, या देवी की आराधना करते हैं।

Image Source: PTI

धर्मग्रंथों का अध्ययन

साधु भगवद्गीता, वेद, उपनिषद और अन्य धर्मग्रंथों का अध्ययन और प्रचार करते हैं।

Image Source: AI Image

संत

संत उन्हें कहा जाता है, जिन्होंने उच्च आध्यात्मिक ज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी होती है।

Image Source: AI Image