इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद अब स्टार भारतीय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में नजर आएंगे।
दलीप ट्रॉफी 2025 जोनल फॉर्मेट में 28 अगस्त से खेला जाएगा, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
नॉर्थ-ईस्ट जोन को छोड़कर 5 जोन की टीमें सामने आ चुकी हैं, जिनके कप्तानों के नाम आगे दिए गए हैं।
शुभमन गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और अंशुल कम्बोज जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
सेंट्रल जोन की कप्तानी ध्रुव जुरेल करेंगे, जिसमें कुलदीप यादव, दीपक चाहर और खलील अहमद जैसे बड़े चेहरे हैं।
साउथ जोन की कमान तिलक वर्मा के हाथों में है। इस टीम में देवदत्त पडिक्कल, साई किशोर और एन जगदीशन जैसे बड़े नाम हैं।
शार्दुल ठाकुर वेस्ट जोन की अगुवाई करेंगे, जिसमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे स्टार्स हैं।
ईस्ट जोन की कप्तानी ईशान किशन करेंगे। इस टीम में आकाश दीप, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बड़े नाम हैं।
पिछली बार दलीप ट्रॉफी का जोनल फॉर्मेट में आयोजन 2023 में हुआ था, तब साउथ जोन ने वेस्ट जोन को हराकर खिताब जीता था।