IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर

कैगिसो रबाडा नंबर 1

आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कैगिसो रबाडा के नाम है। रबाडा ने सिर्फ 27 आईपीएल मैचों में विकेटों का अर्धशतक लगा दिया था।

Image Source: Delhi Capitals/X

5 साल से अटूट है रिकॉर्ड

रबाडा ने आईपीएल 2020 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। मौजूदा सीजन में वह गुजरात टाइटंस की टीम में हैं।

Image Source: Delhi Capitals/X

सुनील नारायण नंबर दो पर

सुनील नारायण को 50 आईपीएल विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 32 मैच लगे थे।

Image Source: Kolkata Knight Riders/X

मलिंगा भी लिस्ट में शामिल

लसिथ मलिंगा ने 33 मैचों में 50 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।

Image Source: Mumbai Indians/X

खलील का जलवा

खलील अहमद 35 मैचों में 50 आईपीएल विकेट के आंकड़े तक पहुंचे।

Image Source: Delhi Capitals/X

खलील इस मामले में नंबर 1

खलील आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

Image Source: Delhi Capitals/X

ताहिर ने 2017 में किया कारनामा

इमरान ताहिर ने भी 35 आईपीएल मैचों में विकेटों का पचासा पूरा किया था।

Image Source: IPL/X

कीवी पेसर छठे नंबर पर

मिचेल मैक्लेनाघन ने 36 मैचों में 50 आईपीएल विकेट लिए थे।

Image Source: Mumbai Indians/X

अमित मिश्रा के नाम भी उपलब्धि

अमित मिश्रा ने 50 आईपीएल विकेट हासिल करने के लिए 37 मैच लिए थे।

Image Source: IPL/X