आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कैगिसो रबाडा के नाम है। रबाडा ने सिर्फ 27 आईपीएल मैचों में विकेटों का अर्धशतक लगा दिया था।
रबाडा ने आईपीएल 2020 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। मौजूदा सीजन में वह गुजरात टाइटंस की टीम में हैं।
सुनील नारायण को 50 आईपीएल विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 32 मैच लगे थे।
लसिथ मलिंगा ने 33 मैचों में 50 आईपीएल विकेट पूरे किए थे।
खलील अहमद 35 मैचों में 50 आईपीएल विकेट के आंकड़े तक पहुंचे।
खलील आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
इमरान ताहिर ने भी 35 आईपीएल मैचों में विकेटों का पचासा पूरा किया था।
मिचेल मैक्लेनाघन ने 36 मैचों में 50 आईपीएल विकेट लिए थे।
अमित मिश्रा ने 50 आईपीएल विकेट हासिल करने के लिए 37 मैच लिए थे।