सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अपने बल्ले से गदर मचाया हुआ है।
सरफराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 75 गेंद में 157 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद 8 जनवरी को पंजाब के सामने महज 20 गेंद में 62 रन ठोक दिए।
सरफराज ने पंजाब के खिलाफ अपनी विस्फोटक पारी के दौरान महज 15 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
सरफराज 15 गेंद में पचासा जड़ते ही 50 ओवर फॉर्मेट यानी लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजीत काले और बड़ौदा के अतीत शेठ का रिकॉर्ड तोड़ा।
अभिजीत काले ने 1995 में बड़ौदा के खिलाफ महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोका था।
अभिजीत काले का यह रिकॉर्ड ढाई दशक से भी ज्यादा समय तक अछूता रहा था।
बड़ौदा के अतीत शेठ ने 2021 में 16 गेंद में फिफ्टी जड़कर अभिजीत काले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
अतीत शेठ छत्तीसगढ़ के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी कर अभिजीत काले की बराबरी पर पहुंचे थे। सरफराज ने एक ही झटके में दोनों को पीछे छोड़ दिया है।