लिस्ट-ए में सबसे तेज फिफ्टी वाले भारतीय

जबरदस्त फॉर्म में हैं सरफराज

सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए अपने बल्ले से गदर मचाया हुआ है।

Image Source: PTI

तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं सरफराज

सरफराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 75 गेंद में 157 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद 8 जनवरी को पंजाब के सामने महज 20 गेंद में 62 रन ठोक दिए।

Image Source: PTI

सरफराज ने 15 गेंद में ठोकी फिफ्टी

सरफराज ने पंजाब के खिलाफ अपनी विस्फोटक पारी के दौरान महज 15 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

Image Source: PTI

सरफराज ने बनाया यह रिकॉर्ड

सरफराज 15 गेंद में पचासा जड़ते ही 50 ओवर फॉर्मेट यानी लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजीत काले और बड़ौदा के अतीत शेठ का रिकॉर्ड तोड़ा।

Image Source: PTI

अभिजीत ने 31 साल पहले मचाया धमाल

अभिजीत काले ने 1995 में बड़ौदा के खिलाफ महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोका था।

Image Source: Abhijit Kale/Insta

लंबे समय तक अछूता रहा रिकॉर्ड

अभिजीत काले का यह रिकॉर्ड ढाई दशक से भी ज्यादा समय तक अछूता रहा था।

Image Source: Abhijit Kale/Insta

अतीत शेठ ने की बराबरी

बड़ौदा के अतीत शेठ ने 2021 में 16 गेंद में फिफ्टी जड़कर अभिजीत काले के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

Image Source: Atit Sheth/Insta

छत्तीसगढ़ के सामने काटा गदर

अतीत शेठ छत्तीसगढ़ के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी कर अभिजीत काले की बराबरी पर पहुंचे थे। सरफराज ने एक ही झटके में दोनों को पीछे छोड़ दिया है।

Image Source: Atit Sheth/Insta