यह केंद्र सरकार का एक प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए जरूरी कौशल यानी ट्रेनिंग देना है। इस योजना में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स के साथ-साथ पहले से ट्रेनिंग ले चुके युवाओं को सर्टिफिकेट देना और अन्य कौशल विकास प्रोग्राम शामिल हैं। 18 साल से ऊपर के युवा इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने AIM योजना शुरू की है। इस प्रोग्राम के अंडर अटल टिंकरिंग लैब्स, स्टार्ट-अप के लिए इनक्यूबेशन सेंटर, न्यू इंडिया चैलेंज और अटल ग्रैंड चैलेंज जैसे प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इन सभी प्रोग्राम का लाभ युवा उठा सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एजुकेशन की क्वालिटी सुधारने के लिए उड़ान कार्यक्रम चलाया है। शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत 11वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री स्टडी मटेरियल , वर्चुअल क्लास और प्री-लोडेड टैबलेट दिए जाते हैं। इससे छात्रों को देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन लेने में सहायता मिलती है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीण व सुदूर इलाकों में रहने वाले छात्रों के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के तहत स्कूल 5 किलोमीटर से दूर होने पर छात्रों को सालाना 6000 भत्ता दिया जाएगा। इस योजना का मकसद छात्रों की स्कूल अटेंडेंस बढ़ाना है, जिससे एजुकेशन की क्वालिटी में सुधार आ सके।
भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल चला रहा है। इस पोर्टल के जरिए युवाओं को रोजगार पाने में मदद की जाती है। इस पोर्टल पर प्राइवेट और सरकारी नौकरियों की जानकारी, ऑनलाइन और ऑफलाइन रोजगार मेलों की जानकारी, कौशल विकास पाठ्यक्रमों की जानकारी संबंधि सेवाएं उपलब्ध हैं। यह सारी सुविधाएं आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म (www.ncs.gov.in) पर मिल सकती हैं।
नवाचार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए 6वीं से 10वीं क्लास के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाना इस योजना का मु्ख्य मकसद है। इस योजना के तहत जिन भी छात्रों का चयन होगा उन्हें मॉडल बनाने के लिे 10 हजार रुपये मिलेंगे। जिन छात्रों के मॉडल सबसे बढ़िया होंगे उन्हें राष्ट्रपति भवन में मॉडल की प्रदर्शनी लगाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही देश के राष्ट्रपति ऐसे छात्रों को सम्मानित भी करेंगे।
युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं में मुद्रा लोन योजना भी एक अहम योजना है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन दिया जाता है। कोई भी युवा जो अपना बिजनेस करना चाहता है उसे इस योजना के तहत 10 लाख तक का लोन मिलता है।