इस एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था गोविंदा का नाम

गोविंदा-सुनीता लेंगे तलाक

गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। अभी तक कपल ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।

Image Source: govinda insta handle

गोविंदा की लव लाइफ

गोविंदा की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। सुनीता से शादी के बाद उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है।

Image Source: govinda

नीलम कोठारी

गोविंदा नीलम के प्यार में दीवाने हो गए थे। उन्होंने सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी।

Image Source: neelam kothari insta handle

दिव्या भारती

गोविंदा और उनके भाई कीर्ति दोनों ही फिदा थे। दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कभी कोई जवाब नहीं दिया।

Image Source: divya fanpage

रानी मुखर्जी

'हद कर दी आपने' की शूटिंग के दौरान गोविंदा रानी के प्यार में पड़ गए थे।

Image Source: rani mukherji insta handle

रवीना टंडन

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इंटरव्यू में कहा था अगर रवीना गोविंदा से पहले मिली होतीं तो उनसे शादी कर लेतीं।

Image Source: raveema insta handle

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित से गोविंदा का नाम जोड़ा गया था। उन्होंने बातचीत में कहा था अगर माधुरी शादीशुदा ना होतीं तो वे उन्हें डेट करते।

Image Source: madhuri dixit insta handle

अज्ञात मराठी एक्ट्रेस

गोविंदा का नाम हाल ही में 31 साल की मराठी एक्ट्रेस से जुड़ा है। हालांकि इस एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

Image Source: govinda insta handle