गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। अभी तक कपल ने इस पर कोई बयान नहीं दिया।
गोविंदा की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। सुनीता से शादी के बाद उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है।
गोविंदा नीलम के प्यार में दीवाने हो गए थे। उन्होंने सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी।
गोविंदा और उनके भाई कीर्ति दोनों ही फिदा थे। दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कभी कोई जवाब नहीं दिया।
'हद कर दी आपने' की शूटिंग के दौरान गोविंदा रानी के प्यार में पड़ गए थे।
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने इंटरव्यू में कहा था अगर रवीना गोविंदा से पहले मिली होतीं तो उनसे शादी कर लेतीं।
माधुरी दीक्षित से गोविंदा का नाम जोड़ा गया था। उन्होंने बातचीत में कहा था अगर माधुरी शादीशुदा ना होतीं तो वे उन्हें डेट करते।
गोविंदा का नाम हाल ही में 31 साल की मराठी एक्ट्रेस से जुड़ा है। हालांकि इस एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।