हिंदू धर्म में हनुमान जी को भगवान शिव का 11वां रुद्र अवतार माना जाता है।
भगवान हनुमान जी को भगवान श्री राम के अनन्य भक्तों में गिना जाता है।
हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है और पूजा में इसका प्रयोग करने से सुख-समृद्धि आती है।
हिंदू धर्म में सिंदूर को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। साथ ही इसे सौभाग्य का संकेत माना जाता है।
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार देवी सीता मांग में सिंदूर लगा रही थीं। तभी वहां हनुमान जी आए गए।
हनुमान जी ने देवी से पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगा रही हैं। तो उन्होंने बताया कि इससे प्रभु की आयु बढ़ती है।
यह सुनते ही हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर पर लगा लिया। इससे श्री राम बहुत प्रसन्न हुए।
इसी का ध्यान रखते हुए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि इससे सभी परेशानी दूर हो जाती है।