सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान

शुभमन गिल ने ठोका दोहरा शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने रिकॉर्ड दोहरा शतक ठोका।

Image Source: BCCI/X

ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

Image Source: BCCI/X

शुभमन की ऐतिहासिक पारी

भारतीय कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट में 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

Image Source: BCCI/X

हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

शुभमन ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

Image Source: BCCI/X

कोहली को पछाड़ा

शुभमन गिल ने इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा।

Image Source: BCCI/X

कोहली का रिकॉर्ड टूटा

विराट कोहली ने 2019 में पुणे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे।

Image Source: BCCI/X

शुभमन निकले आगे

कोहली के नाम बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का यह रिकॉर्ड 6 साल तक रहा। अब शुभमन उनसे आगे निकल गए हैं।

Image Source: BCCI/X

कोहली का दबदबा

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे और चौथे स्थान पर कोहली ही हैं। उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 243 और इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 235 रन जड़े थे।

Image Source: BCCI/X

धोनी लिस्ट में टॉप-5 में शामिल

'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 224 रन की पारी खेली थी।

Image Source: ICC/X