मनीषा समेत ये सितारे जीत चुके हैं कैंसर की जंग

सोनाली बेंद्रे

2018 में सोनाली ने बताया था कि उन्हें स्टेज फोर मेटास्टेटिक कैंसर है। उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाया।

Image Source: sonali insta handle

मनीषा कोइराला

मनीषा को ओवेरिन कैंसर हुआ था। साल 2012 में उन्हें इसके बारे में पता चला था।

Image Source: manisha insta handle

राकेश रोशन

राकेश रोशन को साल 2019 में पता चला था कि उन्हें गले का कैंसर है।

Image Source: rakesh roshan insta handle

ताहिरा कश्यप

साल 2018 में ताहिरा को पता चला था कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है।

Image Source: tahira insta handle

महिमा चौधरी

महिमा भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं। अब लोगों को इसके बारे में जागरूक कर रही हैं।

Image Source: mahima insta handle

किरण खेर

2021 में अनुपम ने बताया था कि उनकी पत्नी किरण खेर को खास तरह का ब्लड कैंसर है।

Image Source: kirron insta handle

अनुराग बसु

अनुराग बसु को साल 2004 में ब्लड कैंसर का पता चला था। उन्होंने कैंसर के प्रति लड़ाई लड़ी।

Image Source: anurag insta handle

संजय दत्त

साल 2020 में संजय को स्टेज फोर लंग कैंसर का पता चला था।

Image Source: sanjay insta handle

युवराज सिंह

क्रिकेटर युवराज सिंह फेफड़े के कैंसर से जंग जीत चुके हैं। उन्हें इसके बारे में साल 2011 में पता चला था।

Image Source: yuvraj insta handle