ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम पर 25 सितंबर से 'टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल' नाम का टॉक शो शुरू हो रहा है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से देख सकते हैं।
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 भी नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से देख सकते हैं।
मोहनलाल और माल्विका मोहन की हृदयपूर्वम 26 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
कॉमेडी मूवी द फ्रेंड आप 28 सितंबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
जियो हॉटस्टार पर मॉर्वल जॉम्बिज 24 सितंबर से स्ट्रीम हो गई है।
साउथ की फिल्म सुंदरकंडा 23 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है।
सोनी लिव पर 22 सितंबर से चलो बुलावा आया है स्ट्रीम हो चुका है।