OTT पर ये फिल्में, वेब सीरीज होंगी रिलीज

होमबाउंड

ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Source: social media

टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल

अमेजन प्राइम पर 25 सितंबर से 'टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल' नाम का टॉक शो शुरू हो रहा है।

Image Source: social media

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से देख सकते हैं।

Image Source: social media

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 भी नेटफ्लिक्स पर 26 सितंबर से देख सकते हैं।

Image Source: social media

हृदयपूर्वम

मोहनलाल और माल्विका मोहन की हृदयपूर्वम 26 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

Image Source: social media

द फ्रेंड

कॉमेडी मूवी द फ्रेंड आप 28 सितंबर को सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

Image Source: social media

मॉर्वल जॉम्बिज

जियो हॉटस्टार पर मॉर्वल जॉम्बिज 24 सितंबर से स्ट्रीम हो गई है।

Image Source: social media

सुंदरकंडा

साउथ की फिल्म सुंदरकंडा 23 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है।

Image Source: social media

चलो बुलावा आया

सोनी लिव पर 22 सितंबर से चलो बुलावा आया है स्ट्रीम हो चुका है।

Image Source: social media