10 मिनट योग करना हेल्थ के लिए है अच्छा

दिन की पॉजिटिव शुरुआत करें

रोजाना 10 मिनट स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज और प्रणायाम करें। इससे आपको अच्छा महसूस होगा।

Image Source: freepik

सांस लेने की क्षमता बढ़ेगी

प्राणायाम करने से लंग्स की क्षमता बढ़ती है जिससे शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है। प्राणायाम आपको अन्य बीमारियों से भी दूर रखता है।

Image Source: freepik

मांसपेशियां होंगी मजबूत

सुबह के समय में वॉर्मअप योगा करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और पीठ दर्द की समस्या भी ठीक हो जाती है।

Image Source: freepik

मेंटल हेल्थ अच्छा होता

रोजाना योग करने से मेंटल हेल्थ अच्छी होती है। साथ ही फैसले लेना की क्षमता बेहतर होती है।

Image Source: freepik

स्ट्रेस हार्मोन का लेवल कम होता है

सुबह के समय में शरीर कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल सबसे हाई रहता है। 10 मिनट योग करने से कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल कम हो जाता है।

Image Source: freepik

पाचन बेहतर होता है

योग करते समय हमारा शरीर आगे की तरफ झुकता है जिससे पेट के हिस्से में प्रेशर पड़ता है। योग करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है।

Image Source: freepik

कोर मसल्स को मजबूत करें

प्लैंक और बोट पोज के जरिए पेट की मांसपेशियों को मजबूत कर सकते हैं। मजबूत कोर आपके बैलेंस और लोअर बैक को मजबूत रखता है।

Image Source: freepik

इमोशनल बैलेंस बेहतर होता है

योग सिर्फ शारीरिक ही नहीं भावनात्मक रूप से भी आपको मजबूत बनाता है।

Image Source: freepik

पॉश्चर बेहतर होता है

रोजाना योग करने से पोश्चर अच्छा होता है। इसका असर आपका चलनें और बैठने पर प्राकृतिक रूप से दिखता है।

Image Source: freepik