कितनी देर करना चाहिए ब्रश?

क्या होता है ओरल हेल्थ?

ओरल हेल्थ का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। दांतों को साफ रखना बेहद जरूरी है। मुंह में कई प्रकार के बैक्टीरिया होते हैं जो पूरे शरीर पर असर डालते हैं।

Image Source: social media

कितनी बार ब्रश करनी चाहिए?

हर व्यक्ति को दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए। आपको रोजाना सुबह और रात में ब्रश करना चाहिए।

Image Source: social media

रात में ब्रश करना ज्यादा जरूरी क्यों?

रात में सलाइवा कम बनता है और वॉशिंग इफेक्ट कम होता है। रात भर फूड आपके मुंह में रहता है और दांतों को डैमेज करता है इसलिए जरूरी है कि खाना खाने के बाद ब्रश जरूर करें।

Image Source: social media

कितनी देर ब्रश करना चाहिए?

American Dental Association (ADA) के मुताबिक हर व्यक्ति को 45 सेकंड से 2 मिनट तक ब्रश करना चाहिए।

Image Source: social media

कैसे करना चाहिए ब्रश?

आपको अपने ब्रश को 45 डिग्री के एंगल पर दांतों के बीच में हल्के हाथ से ब्रश करना चाहिए।

Image Source: social media

ब्रश नहीं करने से होती हैं ये बीमारियां

ब्रश न करने से की वजह से दांतों में सड़न, मसूड़ों की बीमारी और सांसों की दुर्गंध शामिल हैं।

Image Source: social media

कौन सा टूथपेस्ट नहीं इस्तेमाल करना चाहिए?

चॉरकोल और नमक का इस्तेमाल दांतों पर नहीं करना चाहिए। साथ ही टूथ पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Image Source: social media