दिल्ली चुनाव के दलबदलु कौन?

दलबदलुओं पर मेहरबान पार्टियां

दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियां दलबदलुओं पर मेहरबान रहीं। बीजेपी, AAP ने दलबदलुओं को टिकट बांटे हैं।

Image Source: AI Generated Image

बीजेपी की पहली लिस्ट में 9 दलबदलु

बीजेपी अब तक 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है, जिनमें से 9 दूसरी पार्टी से आए नेता थे।

Image Source: (File Photo Credit: PTI)

AAP ने उतारे 11 दलबदलु

AAP की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इनमें से 9 उम्मीदवार पार्टी बदलकर AAP में आए थे।

Image Source: (File Photo Credit: PTI)

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को BJP से टिकट

दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को BJP ने गांधी नगर सीट से टिकट दिया है।

Image Source: (File Photo Credit: PTI)

AAP में मंत्री रहे गहलोत को भी टिकट

AAP सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को BJP ने बिजवासन सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Image Source: (File Photo Credit: PTI)

AAP ने किन दलबदलुओं को उतारा

AAP ने BJP से आए ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी को टिकट दिया है।

Image Source: (File Photo Credit: PTI)

कांग्रेस के ये नेता अब AAP उम्मीदवार

कभी कांग्रेस में रहे वीर सिंह धींगान, चौधरी जुबेर अहमद और सुमेश शौकीन अब AAP के उम्मीदवार हैं।

Image Source: (File Photo Credit: PTI)