इनका मूल वेतन- 56000 रुपये और अनुमानित कुल वेतन 95000 से 110000 रुपये तक की सैलरी।
इनका मूल वेतन लगभग 1.45 लाख रुपये और कुल वेतन लगभग 2.50 से 2.70 लाख रुपये तक की सैलरी।
इनका मूल वेतन लगभग 2.25 लाख और कुल वेतन लगभग 3.50 लाख से ज्यादा की सैलरी।
इनका मूल वेतन 2.50 लाख और कुल वेतन लगभग 4 लाख से ज्यादा की सैलरी।
अफसरो को केवल मूल वेतन ही नहीं बल्कि कई भत्ते भी मिलते हैं जैसे DA, HRA और TA आदि।
वर्तमान में DA मूल वेतन का लगभग 53% (दिसंबर 2025 के अनुमान से) है।
शहर के आधार पर (9%, 18% या 27%)। सरकारी बंगला मिलने पर HRA नहीं मिलता।
ऑफिस जाने-आने के खर्च के लिए। इसके अलावा हेल्थ सविधा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन आदि।
विदेश सेवा के अधिकारियों को विदेश में पोस्टिंग के दौरान भारी विदेशी भत्ता मिलता है। इनकी कुल सैलरी 4-6 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है।