भारत में अफसरों की सैलरी कितनी है?

SDM/ASP

इनका मूल वेतन- 56000 रुपये और अनुमानित कुल वेतन 95000 से 110000 रुपये तक की सैलरी।

Image Source: Wikipedia

ज्वाइंट सेक्रेटरी/ IG

इनका मूल वेतन लगभग 1.45 लाख रुपये और कुल वेतन लगभग 2.50 से 2.70 लाख रुपये तक की सैलरी।

Image Source: Wikipedia

मुख्य सचिव / सचिव

इनका मूल वेतन लगभग 2.25 लाख और कुल वेतन लगभग 3.50 लाख से ज्यादा की सैलरी।

Image Source: Wikipedia

कैबिनेट सचिव

इनका मूल वेतन 2.50 लाख और कुल वेतन लगभग 4 लाख से ज्यादा की सैलरी।

Image Source: Wikipedia

वेतन के साथ कई और भत्ते

अफसरो को केवल मूल वेतन ही नहीं बल्कि कई भत्ते भी मिलते हैं जैसे DA, HRA और TA आदि।

Image Source: AI Generated

महंगाई भत्ता (DA)

वर्तमान में DA मूल वेतन का लगभग 53% (दिसंबर 2025 के अनुमान से) है।

Image Source: Freepik

मकान किराया भत्ता (HRA)

शहर के आधार पर (9%, 18% या 27%)। सरकारी बंगला मिलने पर HRA नहीं मिलता।

Image Source: Freepik

ट्रेवल भत्ता (TA)

ऑफिस जाने-आने के खर्च के लिए। इसके अलावा हेल्थ सविधा और रिटायरमेंट के बाद पेंशन आदि।

Image Source: AI Generated

IFS

विदेश सेवा के अधिकारियों को विदेश में पोस्टिंग के दौरान भारी विदेशी भत्ता मिलता है। इनकी कुल सैलरी 4-6 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकती है।

Image Source: Wikipedia