AC से निकलने वाले पानी का ऐसे करें यूज

पड़ने लगी भीषण गर्म

इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग एसी का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source: freepik

एसी की सर्विस जरूर करा लें

एसी का इस्तेमाल करने से पहले उसकी सर्विस जरूर करा लें। बिना सर्विस के यूज करना खतरनाक हो सकता है।

Image Source: freepik

एसी से निकलता है रातभर पानी

एसी इस्तेमाल करते समय उससे रात भर पानी निकलता है। उस पानी को फेंकने की बजाय आप घर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Source: freepik

कैसे स्टोर करें एसी का पानी

आप एसी के पानी को बाल्टी या किसी कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं और फिर घर में इस्तेमाल करें।

Image Source: freepik

एसी के पानी से धो सकते हैं कपड़े

आप एसी के पानी को बाल्टी में स्टोर करके, इसका इस्तेमाल कपड़े धोने के लिए कर सकते हैं।

Image Source: freepik

गमलों में डाले पानी

एसी का पानी फेंकने की बजाय गमलों में डाल सकते हैं। ऐसी का पानी पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है।

Image Source: freepik

घर की साफ-सफाई

आप ऐसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई में कर सकते हैं।

Image Source: freepik

कार की सफाई

ऐसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल आप बाइक और कार को धोने के लिए कर सकते हैं।

Image Source: freepik

कूलर में करें यूज

ऐसी से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल आप कूलर में कर सकते हैं। ये पानी पूरी तरह से साफ और सुरक्षित माना जाता है।

Image Source: freepik