आईसीसी अवॉर्ड्स 2024 के लिए भारत के 4 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं।
स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को इमर्जिंस विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
श्रेयंका ने इस साल 13 टी20I में 15 विकेट और 2 वनडे मैच में 4 विकेट झटके हैं।
स्मृति मंधाना विमेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हैं।
मंधाना ने इस साल 12 वनडे मैचों में 61.91 की औसत से 743 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह आईसीसी मेंस क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
बुमराह इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट झटके हैं।
अर्शदीप सिंह मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित हुए हैं।
अर्शदीप ने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस साल 18 टी20I मैच में 36 विकेट झटके।