इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जसप्रीत बुमराह को साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है।
बुमराह ने जो रूट, हैरी ब्रूक और कामिंदु मेंडिस को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता।
भारतीय तेज गेंदबाज ने पिछले साल सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए थे। उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। अगले स्लाइड में देखिए किन-किन प्लेयर्स ने यह अवॉर्ड जीता है।
राहुल द्रविड़ साल 2004 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर बने थे।
गौतम गंभीर 2009 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था।
वीरेंद्र सहवाग साल 2010 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे।
आर अश्विन साल 2016 के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर बने थे।
विराट कोहली ने 2018 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था।