पृथ्वी के अपनी धुरी पर झुके होने के कारण आर्कटिक सर्कल के देशों में ऐसा होता है, जिसे 'मिडनाइट सन' कहते हैं।
'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन'। यहां मई से जुलाई के अंत तक करीब 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता।
यहां जून के महीने में सूरज कभी पूरी तरह नहीं डूबता। रात में भी गोधूलि जैसा उजाला रहता है।
कनाडा के नुनावुत जैसे उत्तरी इलाकों में गर्मियों में लगभग दो महीने तक धूप खिली रहती है।
स्वीडन के कुछ हिस्सों में मई से अगस्त तक सूरज आधी रात को भी क्षितिज पर चमकता रहता है।
झीलों के इस देश में गर्मियों में करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है।
अलास्का के बैरो में मई के अंत से अगस्त तक सूरज नहीं डूबता, यहां रात में भी दिन जैसा अहसास होता है।
इस अनोखी घटना को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक इन देशों में पहुंचते हैं। यहां की रातें सुनहरी होती हैं।