किन देशों में रात में भी दिखता है सूरज?

'मिडनाइट सन'

पृथ्वी के अपनी धुरी पर झुके होने के कारण आर्कटिक सर्कल के देशों में ऐसा होता है, जिसे 'मिडनाइट सन' कहते हैं।

Image Source: Freepik

नॉर्वे:

'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन'। यहां मई से जुलाई के अंत तक करीब 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता।

Image Source: Freepik

आइसलैंड:

यहां जून के महीने में सूरज कभी पूरी तरह नहीं डूबता। रात में भी गोधूलि जैसा उजाला रहता है।

Image Source: Freepik

कनाडा:

कनाडा के नुनावुत जैसे उत्तरी इलाकों में गर्मियों में लगभग दो महीने तक धूप खिली रहती है।

Image Source: Freepik

स्वीडन:

स्वीडन के कुछ हिस्सों में मई से अगस्त तक सूरज आधी रात को भी क्षितिज पर चमकता रहता है।

Image Source: Freepik

फिनलैंड:

झीलों के इस देश में गर्मियों में करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है।

Image Source: Freepik

अलास्का, USA:

अलास्का के बैरो में मई के अंत से अगस्त तक सूरज नहीं डूबता, यहां रात में भी दिन जैसा अहसास होता है।

Image Source: Freepik

अनोखी घटना

इस अनोखी घटना को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक इन देशों में पहुंचते हैं। यहां की रातें सुनहरी होती हैं।

Image Source: Freepik