भारतीय टीम ने शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 18 रन (DLS मेथड) से धूल चटा दी। टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावत इस मुकाबले में हरा के मुंह से जीत छीन ली।
बारिश की वजह से मुकाबला 49-49 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाए।
14 साल के विध्वंसक ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सामने से 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बावजूद 67 गेंद में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन की तेज पारी खेली।
वैभव के आउट होने के बाद अभिज्ञान कुंडू ने 112 गेंद में 80 रन की संयमित पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जो बाद में बेहद कारगर साबित हुआ।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान भी बारिश ने खलल डाला और उसे DLS मेथड के तहत 29 ओवर में 165 रन का रिवाइज टारगेट मिला। वह जीत की स्थिति में थी लेकिन पार्ट-टाइम स्पिनर विहान मल्होत्रा ने पासा पलट दिया।
बारिश के कारण जब खेल रुका उस समय बांग्लादेश ने 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए थे। रिवाइज टारगेट के अनुसार उसे अब 70 गेंद में सिर्फ 75 रन चाहिए थे। मगरविहान मल्होत्रा ने 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके और उसके जबड़े से जीत छीन ली।
बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले विहान मल्होत्रा पंजाब के पटियाला से आते हैं। उन्हें 2024 में BCCI की ओर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी मिल चुका है।
विहान मल्होत्रा को IPL 2026 के ऑक्शन में RCB ने खरीदा था। RCB ने उन्हें 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। विहान आगामी IPL सीजन में विराट कोहली जैसे दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते नजर आएंगे।